खरखरी में ट्रांसपोर्टर टिंकू मिश्रा के आवास पर हमला, गोलियां चलीं
AJ डेस्क: खरखरी में रहने वाले ट्रांसपोर्टर टिंकू मिश्रा के आवास पर बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली चला दहशत फैला दिया। भागते समय हमलावरों ने बाइक छोड़ फरार हो गए।
बाइक सवार अपराधियों ने पहले स्थानीय लोगों से टिंकू मिश्रा का घर पूछा। ठीक उसी वक्त टिंकू मिश्रा का बेटा ट्यूशन पढ़कर घर में घुस रहा था। हमलावरों ने टिंकू मिश्रा के घर को निशाना बना गोली चला दिया। पहली गोली मिस फायर हो गई जबकि दूसरी गोली टिंकू मिश्रा के घर के दीवाल पर जाकर लगी।

फायरिंग की आवाज सुन स्थानीय लोग वहां जमा होने लगे। गोली चलाकर वहां से भाग चुके हमलावर पुनः वहां वापस आ गए, जिसे लोगों ने खदेड़ा। भागते समय हमलावर रास्ते में बाइक और मॉफलर छोड़ भागे। पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है।
