मंदिर भी सुरक्षित नहीं : भूली ओ पी से सटे दुर्गा मंदिर में लाखों की चोरी
AJ डेस्क: कोयलांचल में चोरों का हौसला कितना बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोर अब पुलिस थाना से महज 10 कदम की दूरी पर स्थित मंदिरों को भी अपना निशाना बनाने से नही हिचक रहे है। ठंड की इन रातों का फायदा उठाकर चोर बड़े ही आराम से अपने मंसूबो को अंजाम देने में लगें है। ताज़ा मामला धनबाद के भूली ‘ए’ ब्लॉक स्थित दुर्गा मंदिर का है। जहाँ बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों का सामान ले उड़े।
चोरों ने दुर्गा मंदिर के ग्रिल में लगे ताला को तोड़ कर गर्भ गृह में रखे पूजा के पीतल, कास के कीमती बर्तन, इन्वर्टर-बैटरी, नौ मुखी दीया के अलावा अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली है। शुक्रवार सुबह घटना की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूजा कमिटी के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी लिखित सूचना दी है।
चोरी की इस घटना की जानकारी लोगो को तब हुई जब नियमित मोर्निंग वॉक करने वाली महिलाए मंदिर के पास से गुजर रही थी। महिलाओं ने मंदिर के ग्रिल पर लगा ताला टूटा देखकर लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद भूली थाना प्रभारी संदीप बाघवार मौके पर पंहुंचे और घटना की जांच की। मंदिर से कुछ दूर सड़क किनारे एक चोरी किया गया कास का कलश मिला गिरा हुआ मिला है। यह देख कर लोगों पुलिस से जांच के लिए डॉग स्कॉयड टीम को बुलाने की मांग की।

दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव और सचिव सतीश सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यदि भूली पुलिस अविलंब चोरी किए गए सामानों की रिकवरी नही कराती है तो जिला के उच्च अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के पास मामले को लेकर करके जाएंगे। लोगों ने मंदिर में चोरी की घटना पर गुस्सा जताते हुए जल्द ही चोरी का खुलासा करने की मांग की है। वहीं भूली पुलिस ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही इस कांड का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
बता दें कि इन दिनों भूली में चोरी की घटनाओं में कुछ ज्यादा ही इजाफा हुआ है। रोजाना कहीं ना कहीं चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। कभी दुकान में तो कभी घर को चोर बड़ी ही आसानी से अपना निशाना बना रहे हैं। जिससे लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
