दरिंदगी : दो मासूम की हत्या कर आंख निकाला हत्यारों ने
AJ डेस्क: पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र स्थित बासमती पंचायत के अंबाडीहा मांझी टोला गांव में दो मासूमों की निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के बाद दोनों बच्चों की आंखें निकाल ली गई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही दोनों मासूम की पहचान कर ली गई है।
अपराधियों ने बच्ची की एक आंख और बच्चे की दोनों आंखें निकाल ली हैं। वहीं बच्ची के शव को देखने पर प्रथम दृष्टया यह संभावना जतायी जा रही है कि पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। बाद में उसकी हत्या कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि पूर्व से बगल के जिस गोतिया से विवाद चल रहा था। उसके यहां कल देर शाम बच्चों को बुलाकर ले जाया गया था। संदेह के आधार पर पुलिस पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं जादू टोना के चक्कर में तो मासूमों की हत्या नहीं की गई है। बहरहाल, पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है।
