“अमंगल”: रामगढ़ और गुमला में सड़क हादसा, आठ की मौत से हाहाकार मचा- VIDEO
AJ डेस्क: मंगलवार हादसों का दिन रहा। सबसे बड़ी दुर्घटना रामगढ़ में घटित हुई जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं।
घटना रांची एनएच-33 के पटेल चौक के पास उस वक्त हुई जब एक टैंकर रांची से रामगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान टैंकर का ब्रेक फेल हो गया और टैंकर अनियंत्रित होकर वहाँ से गुजर रही तीन अलग अलग कार और दो बाइक को रौंदते हुए पलट गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।
इस घटना से एनएच-33 पर अफरा-तफरी मच गयी। मुख्य सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। गाड़ियों की लंबी कतारे लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंची पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुटी गई।
VIDEO-
वहीं दूसरी घटना गुमला के रायडीह स्थित डोबडोबी मोड़ की है। जहां सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
सड़क दुर्घटना की तीसरी घटना भी रामगढ़ की है। जहां हाइवा ने एक सुरक्षा गार्ड को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना पोटंगा डिपो की है।
सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ट्वीट कर रामगढ़-रांची एनएच में पटेल चौक के पास हुई सड़क दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
