दिव्यांग नाबालिग के साथ किया मुंह काला, दुष्कर्मी गया जेल
AJ डेस्क: धनबाद सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर हीरापुर की रहने वाली एक दिव्यांग लड़की के परिजनों ने महिला थाना में लिखित आवेदन देकर एक नाबालिग युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिसपर संज्ञान लेते हुए महिला थाना ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। साथ ही पीड़ित का 164 का बयान दर्ज करावाया है।
इस मामले में धनबाद महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने बताया कि दिव्यांग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बातया की दो दिन पहले लिखित आवेदन मिली थी। जिसके बाद 18 फरवरी को मामला दर्ज कर दिव्यांग लड़की का 164 का बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
