निरसा के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्रा के साथ छेड़खानी, चिंतित हैं लड़कियां
AJ डेस्क: धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिससे छात्रावास में रह रही अन्य छात्राएं भी काफी डरी सहमी है। घटना बीती रात लगभग 1:00 बजे की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा शहनाज खातून शौचालय जाने के लिए अपने कमरे से निकलकर शौचालय गई थी। तभी शौचालय के गेट पर एक मास्क पहने युवक ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने का प्रयास करने लगा। जिसपर शोर मचाते हुए किसी तरह छात्रा भागकर अपने कमरे में पहुंची और दरवाजा बंद कर लिया। सुबह होते ही किसी माध्यम से पीड़ित छात्रा ने अपने पिता मोहम्मद समीम अंसारी को घटना की सारी जानकारी दी। जिसके बाद आवासीय विद्यालय पहुंचे पिता ने अपनी पुत्री से मिलकर सारा हाल जाना।
घटना के दौरान पीड़ित लड़की के हाथ में भी चोट आई है। इस घटना के बाद आवासीय परिसर में रह रही बाकी छात्राओं ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां कुछ भी नहीं है। यहाँ लगभग 500 छात्राओं के बीच मुश्किल से 2 सुरक्षाकर्मी तैनात है, जो रात में भी अपनी ड्यूटी सही से नहीं करते हैं। जिसका नतीजा यह है कि कोई भी युवक छात्राओं के आवासीय परिसर तक चला आ रहा है।
घटना की पूरी जानकारी पीड़ित बालिका के पिता ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को दी। जिसके बाद पूर्व विधायक द्वारा पुलिस प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
