छठी जे पी एस सी प्रकरण : HC डबल बेंच ने फैसला बरकरार रखा, 326 को झटका

AJ डेस्क: छठी जेपीएससी रिजल्ट को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। हाई कोर्ट की डबल बेंच ने एकल पीठ के आदेश को सही ठहराते हुए छठी जेपीएससी रिजल्ट खारिज कर दिया है। झारखंड हाई कोर्ट के इस फैसले से जेपीएससी रिजल्ट में सफल में 326 अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है।

 

 

झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता के अनुसार कोर्ट के इस फैसले के बाद पुरानी मेरिट लिस्ट को रद्द कर नया मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा। जिसके मुताबिक 100 से ज्यादा अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट से बाहर हो जाएंगे। जबकि उतने ही अभ्यर्थियों को नई मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा। बता दें कि एकल पीठ ने पूर्व में छठी जेपीएससी के रिजल्ट को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि पेपर वन का अंक कुल प्राप्तांक में जोड़ा जाना सही नहीं है। झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉक्टर रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने सुनवाई हुई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »