धनबाद के एक चर्चित घराने में लगे “बार बालाओं के ठुमके”, बुरा न मानो – VIDEO
AJ डेस्क: धनबाद कोयलांचल के एक चर्चित घराने के ऊंची ऊंची चहरदीवारी के भीतर जमकर बार बालाओं ने ठुमके लगाए। मौका था होली मिलन का। घराने की होली मिलन कार्यक्रम कम चर्चा में है बल्कि घराने के कैम्पस में बार बालाओं का ठुमका लगाया जाना कोयलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कहते ही हैं कि “बुरा न मानो होली है”। मौका होली का ही है, घराना चर्चित है। मजदूर यूनियन भी है। दशकों तक एक विधान सभा क्षेत्र पर “राज” भी रहा था। राजनीतिक और ट्रेड यूनियन विरासत में मिला है। समाज के सभी वर्ग का ख्याल भी तो रखना है। फिर होली में हुड़दंगी नही हुआ तो ——-। वैसे भी लोगों का काम है कहना। लोग क्या कहेंगे, यह बाद में सोचा जाएगा। चर्चित घराने के शुभ चिंतकों ने, मजदूर यूनियन के साथियों ने लजीज व्यंजन के साथ बार बालाओं का खूब लुत्फ उठाया। ऐसा नहीं है कि रंग बिरंगी होली मिलन में सिर्फ नार्तिकियों का जलवा रहा। गायक भी थे। फगुवा गीत पर भी लोग झूमे।
VIDEO-
“होली मिलन” के अवसर पर बार बाला के ठुमके लगने की आखिर दबी जुबान चर्चा ही क्यों की जा रही है। कोयलांचल के चर्चित लोकप्रिय मजदूर नेता का दौर कुछ और था। अब समय और नेतृत्व, सोच बदल चुका है। नई पीढ़ी समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास कर रही है। सबकी अपनी नजरिया है, अपनी सोच है। घराना चर्चित है वहां नई परम्परा की शुरूआत होगी तो चर्चा होना भी लाजिमी है। अंततः वही कहा जाएगा “बुरा न मानो होली है”।
