झारखंड में 18 और 19 मार्च को होली की छुट्टी
AJ डेस्क: कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए अब उन्नीस मार्च को भी होली का अवकाश घोषित किया है।

सरकार के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश साह ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि पहले अठारह मार्च को होली का अवकाश घोषित किया गया था लेकिन विभिन्न माध्यमों से सूचना मिलने के पश्चात 19 मार्च को भी होली का अवकाश घोषित किया जाता है। सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले बल्ले। अठारह मार्च शुक्रवार के दिन अवकाश घोषित था ही, अब शनिवार को भी अवकाश होने पर सरकारी दफ्तरें सीधे सोमवार को खुलेगी।
