“श्री राम “काल्पनिक हैं, मैं राम को नहीं मानता, कोई जबरन मनवा नही सकता- जीतन राम

AJ डेस्क: विवादों से नाता रखने वाले जीतन राम मांझी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने श्रीराम को मानने से साफ इंकार कर दिया। राहुल सांकृत्यायन, लोकमान्य तिलक और सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए अपनी बात पर जीतन राम मांझी डटे हुए है।

 

 

मुजफ्फरपुर से लौटने के दौरान वैशाली के भगवानपुर रत्ती में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट कहता है कि राम काल्पनिक है तो उनकी बात नहीं होती है, लेकिन मैं उसी बात को कहता हूँ तो लोग विरोध करते हैं। वहीं बोचहां विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की हार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुकेश सहनी जिस मकसद से चुनाव लड़े थे उसमे उन्हें सफलता मिली है। नियमतः अमर पासवान को एनडीए से टिकट मिलना चाहिए। एनडीए में कोर्डिनेशन की कमी दिखी और हमलोगों के मन की बात नहीं सुनी गई। बता दे कि इसके बाद जीतन राम मांझी लालगंज प्रखंड के पौरा मदन गांव पहुंचे जहाँ एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »