विश्व पृथ्वी दिवस: यूथ कॉन्सेप्ट का अनूठा जागरूकता रैली
AJ डेस्क: शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट के बैनर तले एक जागरूकता रैली निकली गई। जिसमें मुख्य रूप से झरिया शहर को व्हीलचेयर पर दिखाया गया।
संस्था के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि झरिया में प्रदूषण का स्तर इतने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है कि यहां के लोगों में अब दिव्यांगता की समस्या ज्यादा होने लगी है। इसके बावजूद यहां के जनप्रतिनिधि सहित कोई भी जिला प्रशासन के अधिकारी या फिर सरकार यहां की सुधि नहीं ले रही है। आज हमलोग यह रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं कि अब इस प्रदूषण की लड़ाई हमें खुद ही लड़नी होगी और अपने शहर के अस्तित्व की रक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नियम कानून को ताख पर रखकर बीसीसीएल कोयले का उत्खनन कर झरिया शहर को टापू बना दिया है। जिस कारण यहाँ के लोगों को शुद्ध हवा तक नसीब नहीं हो पति।

वहीं कार्यक्रम में मौजूद पूर्व वार्ड पार्षद अनूप साव ने कहा कि बीसीसीएल ने उत्खनन के लिए झरिया की भूगौलिक स्तिथि को तहस नहस कर दिया है। जिस वजह से यहाँ का प्रदूषण स्तर अपने चरम पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा बीसीसीएल नियमो की अनदेखी कर सिर्फ उत्खनन कार्य मे लगी है। उसे यहाँ रहने वाले लोगों की कोई परवाह नहीं है। यहां तक कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बीसीसीएल पर लगाम कसने में विफल हैं। हालात यह है कि यहां के लोग अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो ऐतिहासिक शहर झरिया का नाम सिर्फ इतिहास के पन्नों में सिमटा कर रह जायेगा।
वहीं रैली में मौजूद झरिया नगर कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक बरनवाल एवं झरिया कोलफील्ड बचाव समिति के अध्यक्ष मुरारी शर्मा ने कहा कि बीसीसीएल अपने दायित्वों को भूल कर पूरी तरह से सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है। कार्यक्रम के दौरान संस्था के लोगों ने राहगीरों और दुकानदारों के बीच पम्पलेट बांट उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया। रैली बाटा मोड़ से लेकर चार नम्बर ऑटो स्टैंड तक जाकर समाप्त हो गयी।
