सराहनीय : बिहार में अनूठा पहल, खुला “टॉयलेट क्लीनिक”

AJ डेस्क: स्वक्षता अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने कुढ़नी प्रखंड परिसर में टॉयलेट क्लीनिक खोला है। जहां बीमार यानि खराब हुए शौचालयों की मरम्मती के लिए मिस्त्री उपलब्ध रहते हैं। जानकारी मिलने पर इसकी सराहना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी किया है।

 

 

दरअसल लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत बिहार में बड़े पैमाने पर शौचालय का निर्माण कराया गया है। ऐसे में उन शौचालयों के रख रखाव के लिए टॉयलेट क्लीनिक बनाया गया है। जहां तमाम जानकारियों के साथ-साथ प्रॉपर मिस्त्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया की शौचालय चिकित्सालय का निर्माण ही इसलिए कराया गया है। ताकि स्वक्षता अभियान पूर्णतः सफल हो सके।

 

 

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के इस टॉयलेट क्लीनिक की चर्चा काफी हो रही है। सिविल सर्विसेज डे के दिन डीएम ने जब मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी तो सीएम ने भी काफी सरहना की।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »