भाजपा विधायक ढुल्लू के आतंक के खिलाफ कुंती का भूख हड़ताल
AJ डेस्क: ‘कानून अमीरों के लिए है, गरीबों की नहीं सुनता, जिसके पास ताकत है वह कानून को अपनी जेब में रख कर घूमता है, वहीं आम लोग न्याय की गुहार लगाने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काटते-काटते थक कर मौत की नींद सो जाते हैं।’ यह कहना है बरोरा थाना क्षेत्र की कुंती महतो, अशोक महतो तथा उनके परिजनों का। उनका कहना है कि बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ वह लोग विगत कई माह से आंदोलन पर है। क्योंकि बाघमारा के चीटाही धाम में बने राम मंदिर के आसपास के उनके जमीन को विधायक ने जबरन हड़प लिया है और लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे है।
जिसके संदर्भ में वह लोग लगातार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। प्रशासन ने भी कई बार उन्हें आश्वासन दिया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि चीटाही धाम राम मंदिर के समीप उनके जमीन के पास टैंकर खड़ी कर उनके जीवन यापन के जरिये को निशाना बनाया जा रहा है।

इस संबंध में जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि उचित जांच पड़ताल कर जमीन पर अवैध ढंग से खड़े टैंकर और ईंट के ढेर को हटा दिया जाएगा। परंतु आश्वासन अब तक सिर्फ आश्वासन बना हुआ है। इसके विरोध मे पीड़ित परिवार रणधीर वर्मा चौक par अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है।
