जन समस्याओं को लेकर जिला चेंबर ने दिया धरना
AJ डेस्क: बिजली, पानी और विधि व्यवस्था की लचर हालात को मुद्दा बनाते हुए फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर के बैनर तले जिला भर के व्यापारियों ने आज रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया।
वक्ताओं ने डॉक्टर समीर कुमार से रंगदारी मांगे जाने का मुद्दा भी उठाया। झारखंड में राज्य कृषि बिल पर दो प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने का भी विरोध किया गया। वक्ताओं ने चार सौ यूनिट बिजली खपत के ऊपर सब्सिडी समाप्त किए जाने के निर्णय का भी विरोध किया।
उन्होंने कहा कि बिजली और पानी का ससमय शुल्क जमा किए जाने के बावजूद सरकारी तंत्र उन्हें बिजली, पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही। बारह से चौदह घंटे तक बिजली की कटौती होती है। राजीव शर्मा, अजय नारायण लाल, चेतन गोयनका आदि ने अपने विचार रखे।
