आपसी विवाद में पड़ोसी ने किया 9 वर्ष के बच्चे का अपहरण, गिरफ्तार

AJ डेस्क: धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र के स्टॉफ कॉलोनी से पिछले 23 मई को एक 9 वर्षीय छात्र को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। फिरौती के रूप में परिजनों से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 80000 की मांग की गई थी। बाद में जब पुलिस ने इस मामले की पड़ताल की तो पड़ोसी ही अपहरणकर्ता निकला।

 

 

धनबाद की ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने इस अगवा कांड का उद्भेदन करते हुए मीडिया को बताया कि जिस बच्चे का अपहरण हुआ था उसके माता-पिता से पड़ोसियों का विवाद चल रहा था। दरअसल बच्चे के परिजन कुछ दिन पहले ही उस मोहल्ले में बसने आए थे और अपना नया घर बनाया था। रास्ता व पानी को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच विवाद चल रहा था। इस मामले में 9 वर्षीय बच्चे को हुस्ना बानो और मोहम्मद दानिश ने मनसा मियां का सहयोग से अपहरण किया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि अपहरण करने से पूर्व मो. दानिश ने बच्चे को कोल्ड ड्रिंक पिलाया और फिर स्विफ्ट डिज़ायर कार में बैठा कर उसे अलग-अलग ठिकानों पर छुपा कर रखा। इसके बाद गुप्त सूचना के आधर पर पुलिस ने 28 मई की शाम को हुस्ना के आवास के पास से ही बच्चे को बरामद किया।

 

 

बताया जाता है कि मो. दानिश ने परिजनों से फ़िरौती के लिए अपने महाराष्ट्र के एक दोस्त के एक नंबर से वाट्सएप्प ग्रुप बनाया और उसी वॉट्सएप्प नंबर के जरिये परिजनों से फ़िरौती की मांग की। पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस की मदद ली है। इस मामले में अपहरणकर्ता मां-बेटा हुस्ना बानो और मो. दानिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ हि अगवा में साथ देने वाले एक सपा नेता मनसाफ़ मियां को भी गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता जे दौरान बताया कि इस अपहरण कांड के उद्भेदन के लिए डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। जिसमें पुटकी इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »