रांची के एक दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग का रेड जारी
AJ डेस्क: राजधानी रांची में आयकर विभाग बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही है। आईटी की टीम चर्च कांप्लेक्स, कांके रोड, अपर बाजार समेत अलग अलग स्थानों पर छापेमारी चल रही है। प्रेमसंस ग्रुप के पुनीत पोद्दार के विभिन्न ठिकानों के साथ ही झारखंड के बड़े कपड़ा कारोबारियों में शुमार बाबूलाल प्रेम कुमार के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार 10 से अधिक ठिकानों पर एकसाथ सर्च ऑपरेशन जारी है। साथ ही चर्च काम्प्लेक्स स्थित व्यवसायी के सीए के ऑफिस पर आईटी की टीम जांच कर रही है। वहीँ अपर बाजार में छोटी बहू शो रूम में छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से रांची के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।
