रांची के डोरंडा में रहस्यमय ढंग से 15 गाड़ियों का शीशा टूटा, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
AJ डेस्क: राजधानी रांची के डोरंडा क्षेत्र में कुसई कॉलोनी में अजीबो गरीब घटना घटी है। कॉलोनी में खड़ी पन्द्रह लग्जरी गाड़ियों का शीशा बदमाशों ने तोड़ दिया है। घटना देर रात की है। वाहन मालिकों को उनकी गाड़ियों का शीशा तोड़े जाने की जानकारी सुबह में मिली।

एक दो नहीं बल्कि पंद्रह पंद्रह गाड़ियों का शीशा फोड़ने के पीछे क्या वजह हो सकता है। यह हैरान करने वाली बात है और साथ में जांच का विषय भी। क्षतिग्रस्त वाहनों में पुलिस गाड़ी भी शामिल है।


हर दिन की भांति मुहल्ला वाले रात में गाड़ी खड़ा कर सोने चले गए। सुबह जब उनकी नींद खुली और वह घर से बाहर निकले तब उन्हे पता चला कि उनकी गाड़ी का शीशा किसी ने पत्थर मारकर तोड़ दिया है। पीड़ित व्यक्तियों ने इसकी सूचना डोरंडा पुलिस को दिया। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल उत्पाती तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।
