CM हेमंत के विधायक प्रतिनिधि पंकज ED के हिरासत में, निशिकांत ने किया ट्वीट
AJ डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके करीबी लोगों के यहां आज अहले सुबह से ED का रेड जारी है। इधर गोड्डा के सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए दावा किया है कि पंकज भैया भागते भागते आखिर उत्तराखंड के ठंडे मौसम में मिले, उन्हें दिल्ली लाकर ED पूछताछ कर रही है। हालांकि ED के द्वारा अभी तक इस तरह का कोई आधिकारिक बयान नही दिया गया है।
