कांग्रेस में अंतर्कलह : आसाम के सीएम संग विधायक अनूप का फोटो जारी किया फुरकान ने
AJ डेस्क: अपने पुत्र विधायक इरफान अंसारी के पक्ष में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने मोर्चा खोलते हुए अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला है।
श्री अंसारी ने कहा कि निलंबन के पूर्व पार्टी को अपने विधायकों से स्पष्टीकरण मांगना चाहिए था। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर निलंबन की कार्रवाई करनी चाहिए थी। आखिर किस परिस्थिति में आनन फानन में निलंबन की कार्रवाई और FIR दोनों किया गया। अगर कोई बात थी तो आपस में बैठकर उसे सुलझाने का प्रयास करना चाहिए था।
Jharkhand Cong MLA Kumar Jaimangal made fake allegation that 3 arrested MLA’s lured him to meet Assam CM.5 days before filing fabricated FIR,CM Sarma took him to residence of Union Coal Min Pralhad Joshi on 26July to help him in his trade union related matter:Assam Min P.Hazarika pic.twitter.com/Cr06oQbfYD
— ANI (@ANI) August 2, 2022
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि दर्ज कराए गए आवेदन पर डेट भी सही नहीं है, इसका मतलब आनन फानन में प्रदेश कांग्रेस ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा यह साजिश है इससे संगठन में बिखराव आ सकता है। श्री अंसारी ने असम के मुख्यमंत्री के साथ बैठे विधायक अनूप सिंह की तस्वीर जारी कर एक नया चर्चा का मौका दे दिया है।
