इस्कॉन कुसुम बिहार : सुंदर दास की कथा और भाविक दास के कीर्तन से मंत्रमुग्ध हुए भक्त
AJ डेस्क: कोयला नगर में भगवान श्री कृष्ण की भक्ति की मानो बयार बह रही है। इस्कॉन कुसुम बिहार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भक्तजनों को मानो वृंदावन का सैर करा रहा है। भजन, कीर्तन, आरती, भोग प्रसाद और कृष्ण लीला का जीवंत प्रस्तुति भक्तों को मुग्ध कर दे रहा है।
वृंदावन जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन आज भगवान के भजन कीर्तन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस्कॉन कुसुम बिहार के सुन्दर गोविन्द दास प्रभु ने बड़े ही मन मोहक अंदाज में भगवान के जन्म और उनके बचपन की लीलाओं के बारे में भक्तों को बताया। सुंदर गोविंद दास ने वृंदावन की गलियों और यमुना किनारे भगवान के द्वारा किए जाने वाले लीलाओं की कुछ इस तरह प्रस्तुति किया कि कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित श्रोता खुद को वृंदावन धाम में होने का अहसास करने लगे।

सुंदर गोविंद दास प्रभु ने कहा कि अगर हम प्रतिदिन भगवान के नाम की जप करें और भक्तों के संगत में रहें तो हमें कभी किसी मानसिक रोग या डिप्रेशन का सामना नहीं करना होगा। हम हर वक्त भगवान के प्रेम में आनंदित रहेंगे।

गुजरात से आए भाविक दास प्रभु और उनकी टीम ने भजन की प्रस्तुति कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।आज दूसरे दिन जन्माष्टमी के अधिवासी का आयोजन हुआ जिसमें 24 मांगलिक द्रव्यों के साथ भगवान को जन्माष्टमी महा उत्सव के लिए आमंत्रित किया गया।19 अगस्त को छोटे छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति,पीस यूथ के द्वारा ड्रामा और कीर्तन का आयोजन होगा।

