थम नहीं रहा महिला उत्पीड़न का मामला, डायन के आरोप में तीन महिलाओं की हत्या
AJ डेस्क: झारखंड में महिलाओं पर अत्याचार की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा।दुमका की दो घटनाओं ने सभ्य समाज को झकझोर कर रख ही दिया था कि रांची जिला में अंध विश्वास ने तीन महिलाओं की जान ले ली।पुलिस ने आज सर्च अभियान चलाकर तीसरा शव भी बरामद कर लिया है।
रांची के सोनाहटू थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए एक वृद्ध सहित तीन महिलाओं की हत्या कर दी गई है।घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव बरामद करने का प्रयास किया।रविवार रात में दो शव मिल पाया था।

ग्रामीण एसपी के अनुसार पुलिस की टीम टॉर्च के लाइट में शव खोज रही थी।इस बीच वहां हाथियों का झुंड पहुंच गया।ऑपरेशन को रोकते हुए पुलिस टीम वापस हो गई।आज फिर तलाश शुरू किया गया और तीसरा शव भी मिल गया।ग्रामीण एसपी ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में SIT टीम का गठन कर दिया गया है।प्रथम दृष्टया यह घटना अंधविश्वास यानि डायन बिसाही का प्रतीत हो रहा है।
