कराटे चैंपियनशिप में धनबाद के खाते में बारह मेडल

AJ डेस्क: XMA एकेडमी झारखंड ने कराटे चैंपियनशिप में कमाल कर दिखाया है। धनबाद जिला से भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने 12 मेडल जीत कर धनबाद एवम झारखंड का नाम रोशन कर दिया है।
उदयपुर राजस्थान में आयोजित भगत सिंह कप में झारखंड ओवरऑल तीसरे स्थान पर रहा। दिल्ली प्रथम एवं राजस्थान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 3 गोल्ड, 5 सिल्वर एवं 4 कांस्य पदक धनबाद के नाम रहा।
राज ने रनर अप ट्रॉफी, प्राची ने काता में गोल्ड, तृप्ति ने कुमित में गोल्ड एवं काता में सिल्वर, उज्वल ने कुमित में गोल्ड एवं काता में कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं आयुष ने कुमित में सिल्वर एवं संस्कार ने कांस्य पदक जीता।