चतरा पुलिस पिटाई प्रकरण में 49 हमलावर गिरफ्तार

AJ डेस्क: चतरा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव और बंधक बनाए गए अधिकारी व जवानों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना के बाद वायरल वीडियो के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर 12 घंटों के भीतर 49 हमलावर और उपद्रवीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही मामले में 90 नामजद समेत 300 के विरुद्ध ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारियों और जवानों पर जानलेवा हमला करने और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर लूटपाट करने तथा पुलिस कर्मी को बंधक बनाकर मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

 

इस संबंध में एसपी राकेश रंजन ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी सूरत में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने आम लोगों से गैर कानूनी मामलों में संलिप्त नहीं होने की अपील की। मामले के अनुसंधान के बाद प्राथमिकता के आधार पर दोषियों को सजा दिलाने की बात उन्होंने कही। ग्रामीणों को उकसाने और ASI शशिकान्त ठाकुर के खिलाफ भड़काने वाले शख्स को भी पुलिस चिन्हित कर रही है।

 

 

पुलिस पर पथराव और अधिकारियों व जवानों के साथ मारपीट व बंधक बनाए जाने मामले में घायल अधिकारियों व जवानों से मिलने आज एसपी राकेश रंजन सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसडीपीओ अविनाश कुमार और सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन सिंह को जवानों के बेहतर इलाज व देख रेख करने का निर्देश दिया। पथराव व मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी एएसआई शशिकांत ठाकुर को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया कर दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »