सड़क दुर्घटना में तीन खिलाड़ी जख्मी, एक की मौत
AJ डेस्क: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के गरजा पुराना पानी के निकट सड़क दुर्घटना में तीन हॉकी खिलाड़ी घायल हो गए है। जबकि इस घटना में एक नाबालिग खिलाड़ी की मौत हो गई। घायलों का इलाज राँची रिम्स में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कौनपल्ला निवासी गोविंदा, बिट्टू डुंगडुंग, इनोसेंट मिंज एवं अनमोल केरकेट्टा सिमडेगा हॉकी मैच खेलने आया था।इसके बाद वह अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। इसी क्रम में गरजा पुरानापानी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे हैं एक ट्रैक्टर ने इन्हें अपने चपेट में ले लिया। जिससे वह चारों घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में नाबालिग अनमोल केरकेट्टा की मौत हो गई। वहीं गोविंदा, बिट्टू डुंगडुंग, इनोसेंट मिंज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चिकित्सको ने रिम्स रेफर कर दिया।

इधर घटना की सूचना मिलते ही सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, डीएसई विनोद कुमार, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, झामुमो नेता सफीक खान सहित कई लोग देर रात ही सदर अस्पताल पहुँचे। साथ ही तीनों घायल छात्रों की जानकारी लेते हुए उनका बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। वहीं विधायको ने चिकित्सकों द्वारा तीनों घायलों का बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर करने के बाद तीनों घायलों को रिम्स भेजवाने में भी मदद की। साथ ही रिम्स में बात कर घायलों के पहुचंते ही बेहतर इलाज करने की निर्देश दिया।

इधर विधायक ने मृतक छात्र के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया। इस घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए घायल खिलाड़ियों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ मृतक के प्रति दुःख प्रकट किया है।
