{VIDEO} टाटा स्टील का 110 मीटर ऊंचा चिमनी 11 सेकेंड में हुआ ध्वस्त
AJ डेस्क: टाटा स्टील की 27 वर्ष पूराना कोक प्लांट के चिमनी को मात्र 11सेकेंड में ही पूरी सुरक्षा के साथ ध्वस्त कर दिया गया। टाटा स्टील के अधिकारियों ने बताया कि यह चिमनी को अपडेट करने और पर्यावरण को ध्यान में इसे ध्वस्त किया गया है।
इस चिमनी को ध्वस्त करने का ठेका दक्षिण अफ्रीका की एडिफिस कंपनी को दिया गया था। यह वही कंपनी है जिसने हाल ही में नोएडा के ट्विन टावर को ध्वस्त किया था। चिमनी को ध्वस्त करने में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत आई है। चिमनी को ध्वस्त करने से पहले टाटा स्टील ने सरकार और जिला प्रशासन से हर तरह की अनुमति ले ली थी। वहां सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। रविवार को जब चिमनी ध्वस्त किया गया तो वहा आसपास के प्लांट के काम को कुछ देर के लिए रोक दिया गाया। वहीं कंपनी की ओर से पुरानी चिमनी की तरफ जाने पर रोक लगा दी गई थी।
VIDEO-
टाटा स्टील कंपनी की चिमनी वर्ष 1992 में बनाई गई थी। चिमनी कोक प्लांट के बैटरी नंबर 5 में स्थित था। चिमनी की ऊंचाई लगभग 110 मीटर थी। इससे पहले सितंबर महीने में भी एक चिमनी ध्वस्त किया गया था। तभी टाटा स्टील ने ऐलान किया था कि बैटरी नंबर 5 में मौजूद चिमनी को भी हटाया जाएगा। इसी के तहत आगे और चिमनी को भी हटाया जाएगा। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट अविनेश गुप्ता ने बताया कि यह सफल प्रयास है। जिसका श्रेय टाटा स्टील के अधिकारी सहित शहर वासियों को जाता है। जिससे पर्यावरण और आगे कंपनी के काम में गुणावता आएगी।
