ED के समक्ष हाजिर होंगे विधायक अनूप सिंह, होगी पूछताछ
AJ डेस्क: ईडी आज कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह से पूछताछ करने वाली है। विधायक कैश कांड के संबंध में ईडी अनूप सिंह से पूछताछ करेगी। ईडी ने अनूप सिंह को 16 दिसंबर को समन जारी कर 24 दिसंबर को हाजिर होने को का निर्देश दिया था। अनूप सिंह का कहा है कि वह ईडी दफ्तर जाएंगे और अधिकारियों के जांच में सहयोग करेंगे।
बता दें कि अनूप सिंह ने रांची में जीरो एफआईआर कर कैश कांड में कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था।
