बाइक सवार अपराधियों ने क्लिनिलैब पर गोली चलाई
AJ डेस्क: रंगदारी की मांग को लेकर धनबाद में एक बार फिर गोलियां चली है। इस बार अपराधियों ने शहर के बीचों बीच बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित क्लिनीलैब को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने क्लिनीलैब प्रतिष्ठान पर तीन राउंड फायरिंग कर भाग निकले। गोली क्लिनीलैब के बाहर शीशे पर लगी है। जिससे शीश टूटकर बिखर गया है। मौके से खोखा भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार गोली चलने की घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। क्लिनीलैब में जांच कराने आए मरीज और उनके परिजन भी इस घटना से भयभीत होकर बिना जांच कराए ही वहाँ से भाग निकले। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने गोलीबारी कर क्लिनीलैब के संचालक को धमकाने का प्रयास किया है, ताकि प्रतिष्ठान के मालिक से रंगदारी वसूली जा सके। बैंक मोड़ पुलिस की माने तो अज्ञात बदमाशों द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई है। क्लिनीलैब का सीसीटीवी कैमरा खराब होने की वजह से अभी तक अपराधियों की पहचान नही हो सकी है। फिलहाल बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।
