कापसारा में जोरदार आवाज के साथ धरती फटी, एक घर हुआ जमीदोज
AJ डेस्क: धनबाद स्थित ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापसारा आउटसोर्सिंग के समीप बीती रात करीब 11 बजे बिहार बंगाल नामक कॉलोनी में जोरदार आवाज के साथ अजय यादव का घर जमीन दोज हो गया हैं। लगभग एक सौ मीटर के दायरे में एवं पांच फीट गहरा भू धसान हुआ है। महज एक माह के भीतर कापासारा आउटसोर्सिंग में यह पाँचवी भू धसान की घटना हैं। भू धसान से प्रभावित इस क्षेत्र का जिला प्रसाशन और ईसीएल प्रबंधन कई बार दौरा कर चुके हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई भी ठोस पहल नही किया जा सका हैं।
गौरतलब हैं कि बिहार बंगाल कॉलोनी में करिब 60 से 70 घर हैं। जहाँ की कुल आवादी करीब 300 सौ के आसपास है। दहशत में यहाँ जी रहे ग्रामीणों का कहना है कि केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार या फिर यहाँ कोयला का उत्खनन कर रही कोल कंपनियों का हम विरोध नही करते हैं, लेकिन भू धसान की वजह से जितने भी घर प्रभावित हुऐ हैं उन सबो को अविलंब पुर्नवास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग क्षेत्र के आस पास जितने भी लोग रह रहे हैं वह सभी गरीबी रेखा की नीचे के हैं। यदि जिला प्रशासन या ईसीएल प्रबंधन इन सभी का पुनर्वास कर दे तो सभी के जान माल को सुरक्षा मिल जाएगी।

वही इस मामले पर आउटसोर्सिंग संचालक हरि शंकर पाण्डे का कहना है कि भू धसान प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगो का पुर्नवास कराया जा रहा है, लेकिन लोग हटने को तैयार ही नही हैं। आस पास के सभी घरों में अवैध उत्खन्न कर कोयला अर्जित किया जाता हैं। जिसके कारण लोग हटना नही चाहते हैं। इस क्षेत्र को पहले ही डेंजर जोन घोषित किया जा चुका हैं। साथ ही इस क्षेत्र में प्रवेश निषेध की घोषणा भी की जा चुकी है।
