प्रयास : विपक्ष की सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें- तेजस्वी

AJ डेस्क: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज रांची पहुंचें। वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे और कल यहां आयोजित राजद के कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल होंगे।
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है संप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने की है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात में भी इसपर चर्चा होगी। उन्होंने यह भी कहा का कि नीतीश कुमार जी भी यह चाहते हैं कि विपक्ष के सभी दल आपस में गोलबंद होकर चुनाव लड़ें। खासकर जो रीजनल पार्टी है और अपने राज्य में मजबूत है उन्हें एकजुट होना होगा। हमारी कोशिश है कि पहले हमारी ताकत तो बढे।