हजारीबाग के भंडारी ग्रुप के चार ठिकानों पर इनकम टैक्स का सर्वे
AJ डेस्क: हजारीबाग के बड़े कारोबारी भंडारी ग्रुप ऑफ कंपनीज के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे छापेमारी जारी है। बता दें कि इनकम टैक्स की छापेमारी बुधवार की देर शाम शुरू हुई थी। यह सर्वे छापेमारी अभियान फिलहाल भंडारी ग्रुप्स के 4 ठिकानों पर चलाया जा रहा है।
हजारीबाग के कुआं चौक स्थित मुख्य कार्यालय, सीमेट्री रोड स्थित अपार्टमेंट और डेमोटांड़ स्थित दो फैक्ट्रियों में आयकर की 27 सदस्यीय टीम सर्वे छापेमारी अभियान चला रही है। बताते चलें भंडारी समूह का मुर्गी दाना, पशु चारा, दवा बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं। साथ ही रियल स्टेट का भी इनका कारोबार है। इसके अतिरिक्त कंस्ट्रक्शन कार्य भी है। साथ ही अन्य एक दर्जन से अधिक कंपनियां भी हैं जिसके साथ इनका पूरा कारोबार चल रहा है। हजारीबाग के साथ-साथ इनके व्यापार झारखंड, बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों में फैला हैं। आईटी के इस सर्वे छापेमारी से हजारीबाग के व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।
