HDFC बैंक के बेसमेंट में लगी आग, दमकल ने काबू पाया

AJ डेस्क: धनबाद पुलिस लाइन समीप एचडीएफसी बैंक के बेसमेंट में रखे जनरेटर में आज शाम आचनक आग लग गई। आग लगने से वहाँअफरा तफरी मच गया। बैंक के गार्ड के द्वारा बैंक मैनेजर को इसकी जानकारी दी गई। वहीं स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को देने के साथ साथ तत्तकाल बैंक के बेसमेंट में पहुच कर अपने स्तर से आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। वहीं समय रहते दमकल के दो वाहन मौके पर पहुच आग पर काबू पाने में सफल रहा।

 

 

यदि आग पर काबू पाने में देर होती तो पूरी बिल्डिंग इसकी चपेट में आ सकती थी। मौके पर पहुंचे बैंक मैनेजर ने कहा कि गार्ड द्वारा सूचना दी गई कि बेसमेंट से तेज आवाज आई है। बेसमेंट जाकर जब उसने देखा तो जनरेटर में आग लगा हुआ था। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि समय पर पहुच जाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि जहां आग लगी थी वहां कचरा भरा हुआ था। यदि आग फैलती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »