बोकारो के होटल हिलटॉप पर ताबड़तोड़ चली गोली, दहशत
AJ डेस्क: बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर सेक्टर स्थित कोजी स्वीट्स और होटल हिलटॉप पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियो ने बीती रात पांच से छह राउंड गोली चला दहशत फैला दी। इनके बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया उससे यह स्पष्ट है कि अपराधी बेखौफ थे और उनका मकसद दहशत फैलाना था। फायरिंग कर दहशत फैलाने की वजह क्या है यह अभी साफ नहीं सका है।
घटना के बाद होटल में मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत सेक्टर चार थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर सेक्टर 4 थाना प्रभारी एवं सेक्टर 9 थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंच छानबीन में जुट गए। सेक्टर 4 थाना प्रभारी पूनम कुजुर ने बताया कि सूचना मिली की होटल के पास फायरिंग की गई है। जांच के दौरान घटना स्थल से चार से पांच खोखे बरामद हुए हैं और अभी खोजबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि होटल के ऊपर लगे शीशा पर गोली चलाई गई है। जिससे होटल का शीशा टूट गया है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पूनम कुजुर ने बताया कि पुलिस हर एक बिंदु पर काफी सघनता से जांच कर रही हैं और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
