VC को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया मुकेश पांडे ने

AJ डेस्क: भाजपा नेता मुकेश पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो शुकदेव भोई से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विद्यार्थियों की समस्याएं उनके समक्ष रखी। कुलपति से वार्ता के बाद मुकेश पांडे ने बताया कि टुंडी, गोमिया और डिगवाडीह में बने डिग्री कॉलेजों को इसी सत्र से शुरू करने का मुद्दा उठाया गया है। जिससे कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए मीलों की दूरी तय ना करना पड़े।

 

 

इस दौरान उन्होंने आरएसपी कॉलेज झरिया (बेलगड़िया) के जर्जर भवन की मरम्मत का मामला भी उठाया। उन्होंने बताया कि जर्जर भवन की छत व बालकनी में दरारे पड़ गई है। छज्जा गिरने की स्थिति में है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने हाल के दिनों में बीएड कॉलेजों में फेल विद्यार्थियों के मामले को लेकर जांच कमेटी का गठन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके पहले कभी भी बीएड के छात्रों के फेल होने का मामला सामने नहीं आया था, लेकिन इस बार अचानक इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का फेल होना कहीं न कही गलत होने का संकेत दे रहा है। प्रतिनिधिमंडल में भागीरथ, उत्तम मंडल, अमर सिंह और विकास कुमार मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »