मारवाड़ी युवा मंच ने “अमृत धारा” के तहत शुरू किया पनशाला
AJ डेस्क: मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए शुक्रवार को पुराना बाजार स्थित मंच भवन में अमृत धारा (पनशाला) का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास भुझने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच धनबाद द्वारा कुल 101 अस्थायी पनशाला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुकेश सोमानी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंच अध्यक्ष सुनील सोनी, पूर्वअध्यक्ष सुभाष लिखमनिया, प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, रोहित सरावगी, सचिव राहुलअग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, संयोजक विवेक मानकरिसया, रोनोक डालमिया आदि सक्रिय भूमिका में उपस्थित रहे।
