23 रन से जीता प्रशासन एकादश, उपायुक्त बने मैन ऑफ द मैच

AJ डेस्क: रविवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में 126 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए नागरिक एकादश ने 5 विकेट खोकर 103 रन बनाए।

 

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश से सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने 17 रन, अंचल अधिकारी धनबाद प्रशांत कुमार लायक ने 17 रन, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने 13 रन, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविन्द कुमार बिन्हा ने 14 रन तथा उपायुक्त वरुण रंजन ने नाबाद 12 रन बनाए।

 

 

खेल के समापन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 12 रन बनाए। वहीं एक विकेट लेकर तीन रन दिए।

 

 

वहीं सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। उन्होंने नाबाद 17 रन बनाए और तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिए। सुदामा को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया। उन्होंने 2 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए।

 

 

प्रशासन एकादश की ओर से उपायुक्त वरुण रंजन (कप्तान), अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, डीएसपी मुख्यालय 1 अमर कुमार पांडेय, डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, अंचल अधिकारी धनबाद प्रशांत कुमार लायक, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, प्रदीप कुमार, एलडीएम राजेश सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सुदामा टीम में शामिल हुए।

 

 

नागरिक एकादश की टीम में टाटा स्टील जामाडोबा के महाप्रबंधक संजय राजौरिया (कप्तान), धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव उत्तम कुमार बिश्वास, अजय नारायण लाल, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष अशोक सराफ, धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य शैलेश कुमार, रायजिंग चैरिटेबल सोसायटी के राजन सिन्हा, बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव लोकेश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रमोद गोयल, आईएमए के कोषाध्यक्ष डॉ राकेश इंदर सिंह, कृषि बाजार समिति के कार्यकारिणी सदस्य अमित जैन, आईएमए के डॉक्टर आमिर, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा, अनिल सिंह, ललित जगनानी शामिल रहे।

 

 

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के खेल का आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए। सभी ने खेल भावना के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयोजन करने के लिए उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया।

 

 

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने कहा कि यह बड़ा अवसर है कि रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा धनबाद के इस ऐतिहासिक मैदान पर खेलने वाले स्वर्गीय रणधीर प्रसाद वर्मा को यह सच्ची श्रद्धांजलि है।

 

 

कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में गए। उन्होंने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अमिताभ चौधरी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

 

 

मौके पर जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, टाटा स्टील जामाडोबा के कर्नल भवानी सिंह निर्वाण सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »