ट्रैक्टर ने छात्र को कुचला, मौत, विरोध में गोबिंदपुर सड़क जाम
AJ डेस्क: बुधवार को एक सड़क हादसे में देव (11) नामक एक छात्र की मौत हो गई। छात्र अपनी बड़ी माँ को टिफीन देकर लौट रहा था। तभी गोविंदपुर थाना के लाल बंगला स्थित अपर्णा स्कूल के पास सड़क पर करने के क्रम में वह टीएमटी लदे ट्रेक्टर के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मृत छात्र लाल बंगला का ही रहने वाला था। वहीं घटना के बाद गुस्साए लोगों ने धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे और कार्रवाई की मांग करने लगे। जिससे घंटो तक धनबाद-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर यातायात बंद रहीं। इसके बाद मौके पर पहुंची गोविंदपुर थाना की पुलिस ने अथक प्रयास के बाद लोगों को समझा कर शांत कराया और सड़क जाम हटवाया। फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
