इस्कॉन कुसुम बिहार ने धूमधाम से मनाया “राधा अष्टमी” महोत्सव

AJ डेस्क: इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा राधा अष्टमी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात भगवान के नौका विहार के साथ हुई। कार्यक्रम में आए भक्त भगवान के नौका विहार को देख श्री राधा माधव नाम के प्रेम में लीन हो गए। भक्तो के द्वारा कीर्तन, नृत्य एवम उत्साह के साथ हरी नाम का उच्चारण देख ऐसा लग रहा था, जैसे सभी बरसाने में श्रीमति राधा रानी का जन्मोत्सव मना रहे हो।
महा आरती, कीर्तन एवं सुन्दर प्रभु के द्वारा राधा अष्टमी की महिमा की व्याख्या के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। 1000 से अधिक भक्तो के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस्कॉन कुसुम विहार प्रत्येक वर्ष श्री राधा अष्टमी का आयोजन करता है। पिछले वर्ष भी ब्लू लगून में नौका विहार का आयोजन किया गया था।
इस्कॉन कुसुम विहार प्रबंधक सुंदर गोविंद प्रभु ने बताया कि हम धनबाद में अलग अलग कोलियरी छेत्र एवं गांवो में जा कर धनबाद वासियों को भगवान की महिमा के बारे में बता रहे है, और काफी भक्त आश्रम से जुड़ भी रहे है। आज के कार्यक्रम में भी अलकडीहा एवं बलियापुर से 200 से अधिक नए भक्त आए और नौका विहार में भाग लिया। हमारे द्वारा फ्री में गीता एवं अन्य क्लास करवाया जा रहा है, आप सभी धनबाद वासी रजिस्ट्रेशन कराए और निशुल्क कोर्स कर भगवान की लीला एवं भक्ति की महिमा के ज्ञान को प्राप्त करे।