मारुति वैन और कंटेनर में भिड़ंत, तीन की मौत, कई घायल
AJ डेस्क: रविवार की दोपहर धनबाद के बरवाअड्डा स्थित एनएच 2 हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें धनबाद के ही महतो बस्ती लोदना के रहने वाले तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन पर सवार अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रविवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में लोदना के एक ही परिवार के सात लोग और एक अन्य ड्राइवर मारुति वैन वाहन पर सवार होकर राजगंज शादी ठीक करने गए थे। वापस लोदना लौटने के दौरान कल्याणपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर के साथ वैन की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। साथ ही वैन में बैठे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों में राजेंद्र महतो, महेंद्र महतो व एक अन्य शामिल है।
