पाकिस्तानी डॉन धमकी मामला: मैं किससे और क्यों माफी मांगू- मिथुन चक्रवर्ती

AJ डेस्क: दिग्गज अभिनेता सह पश्चिम बंगाल के भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा धमकी दिए जाने के मामले में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- ‘मैं किससेर क्यों माफी मांगू’।

 

 

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने मंगलवार को धनबाद पहुंचे अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- “मैंने ऐसा कुछ भी नही कहा है जिसके लिए मुझे माफी मांगनी पड़े। मैन अपने जीवन में कभी भी हिन्दू-मुस्लिम के बीच किसी भी तरह का नफरत फैलाने वाला बयान नहीं दिया है। उस दिन दिए गए मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर मीडिया में पेश किया गया। मैं कभी नही चाहूंगा कि मेरे किसी बयान से बंगाल में कोई दंगा भड़के। यदि मैन ऐसा कुछ भी कहा होता तो मुझे माफी मांगने में कोई दिक्कत नही थी।”

 

 

वहीं उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कहा- “झारखंड में मैं बदलाव का दृश्य देख रहा हूँ। मैने अपनी पहली फ़िल्म में एक आदिवासी का रोल किया था, जिसमे मेरा नाम ‘घिनुवा’ था। इस नाते झारखंड की आदिवासी जनता मुझे जरूर सपोर्ट करेगी और एक बार फिर से झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।”

 

 

बता दें कि फिल्म अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले महीने 27 अक्तूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कोलकाता में पार्टी के एक कार्यक्रम में कथित रूप से एक बयान दिया था। जिसको लेकर उनके खिलाफ हाल में एफआईआर भी दर्ज की गई है।

 

 

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने कथित रूप से हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहाने वाला बयान दिया था, जिस पर खासा विवाद हुआ था। उसी बयान पर मिथुन ने पलटवार किया था।

 

 

जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर धमकी देते हुए उनको 15 दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनको पछताना पड़ेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »