राहुल की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 वापस नहीं ला सकेगी: अमित शाह

AJ डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को धनबाद जिला के विधानसभा झरिया और बाघमारा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान करते हुए कहा- ‘आप कमल फूल की सरकार बना दो, ये करोड़ो रूपये लूटने वालों को हम उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे’।

 

 

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “जिस एक रुपये वाली स्टाम्प ड्यूटी योजना को इन लोगों(हेमंत सरकार) बंद कर दिया है, उस स्टाम्प ड्यूटी को फिर से लागू करने का काम करेंगे। संपत्ति खरीदने से जुड़ी एक रुपया योजना फिर से लागू होगी।”

 

 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- “कांग्रेस आरक्षण कम करने जा रही है। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में कहा कि मुस्लिम आरक्षण देंगे। मुस्लिम आरक्षण देंगे तो आदिवासी, पिछड़ा, दलित का आरक्षण घटेगा, लेकिन जब तक एक भी सांसद, विधायक भाजपा का है, आरक्षण कम नहीं होने देंगे।”

 

 

अमित शाह ने आगे कहा- “आपका एक वोट तय करेगा कि खुद को करोड़पति-अरबपति बनाने वाला जेएमएम चाहिए या गरीब माताओं को लखपति दीदी बनाने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार चाहिए। झारखंड के गरीब आदिवासियों का, पिछड़े वर्ग और युवाओं का, जो पैसा उनलोगों ने लूटा है, वो सूद समेत झारखंड की तिजोरी में जमा होगी। यह मेरा आपसे वादा है।”

 

 

गृह मंत्री ने कहा- “हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे। क्या आप लोगों को बेकारी भत्ता मिला? हमारी दीदी (झरिया प्रत्याशी रागिनी सिंह) को जिताकर ला दो, आपको हर महीने 2 हजार रुपये का चेक मिलेगा।”

 

 

अमित शाह ने इसके आगे ऐलान करते हुए कहा- हमने कहा है कि गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये आपके बैंक अकाउंट में हर माह जमा हो जाएगा। देश में कितना भी गैस सिलेंडर का भाव हो आपको अपने यहाँ 500 रुपये से ज्यादा इसके दाम नहीं देने होंगे। इसके साथ दिवाली एयर रक्षा बंधन पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।”

 

 

अमित शाह ने धारा 370 पर कहा- “राहुल बाबा कश्मीर में धारा 370 वापस लाना चाहते हैं, लेकिन राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी अब धारा 370 को वापस नहीं ला पाएगी। कश्मीर को हमसे कोई नहीं छीन सकता।”

 

 

धनबाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचार पर कहा- “ये मानते हैं कि लूट-खसोट करने पर कुछ नहीं होगा। मैं आज कह कर जाता हूं। आप कमल फूल की सरकार बना दो। ये करोड़ों रुपए लूटने वालों को हम उलटा लटका कर सीधा कर देंगे।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »