झरिया के वोटरों में नया जोश भरते हुए अमित शाह ने कहा- “रागिनी दीदी को जितावें”
अरुण कुमार तिवारी
AJ डेस्क: अपनी छवि के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज झरिया में खूब दहाड़ा। झरिया से भाजपा की प्रत्याशी रागिनी सिंह का उत्साहवर्धन किया ही, वोटरों को जोश उत्साह से लबरेज कर गए अमित शाह।
झरिया कोयलांचल की जनता (वोटर) ने जिस गर्मजोशी के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत किया, उसी तरह अमित शाह ने भी अपने खास अंदाज में भाषण देकर वोटरों में नई ऊर्जा का संचार कर दिया। वोटर अब फिर से मानो नई जोश के साथ चुनावी समर में कूद विपक्षी को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कमर कस चुके हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह का संबोधन ज्यों ज्यों परवान चढ़ रहा था, मतदाता उतने ही उत्साहित होते जा रहे थे। मतदाता मानो सभा स्थल पर ही निर्णय ले चुके कि अबकी बार रागिनी।

झारखंड की समस्याओं, भाजपा की भावी रणनीति से लेकर कश्मीर मुद्दा तक पर बोल गए अमित शाह। इसी बीच उन्होंने मंच पर उपस्थित प्रत्याशी रागिनी सिंह को पुकार दिया। श्री शाह ने उपस्थित वोटरों से अपील करते हुए रागिनी सिंह को जीताने की बात कही। श्री शाह के द्वारा रागिनी सिंह के पक्ष में बार बार वोट की अपील किए जाने का असर वोटरों पर नजर आया।
