“गणेशी” का “तू डाल-डाल तो मैं पात-पात” का खेल जारी, जमकर लुट रहा काला हीरा
AJ डेस्क: सिंदरी पुलिस अनुमंडल में एक बार पुनः गणेशी जलवा बिखेरने लगा है। मिल जुल कर लूटो-खाओ नीति अपना कर गणेशी काला हीरा की लूट में नित्य नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
सिंदरी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक थानाक्षेत्र को गणेशी बपौती राज मान चुका है। इस काले खेल में कभी कभी सुरक्षाकर्मियों की अलग अलग एजेंसी के द्वारा गणेशी के अवैध कोल डिपो में छापेमारी भी की जाती है। जिसे लोग आई वाश भी कहते हैं। सुरक्षाकर्मी एक डिपो पर रेड करते हैं तो उसी समय अन्य डिपो से अवैध कोयला ट्रकों पर लोड होते रहता है। गणेशी प्रशासन के साथ डाल डाल, पात पात का खेल खेलता रहता है। बात पार बाद की हो या अल्कडीहा की, हुचुक टांड़, लोडना की। इन क्षेत्रों में गणेशी का तूती बोलता है। प्रशासन चाहे या न चाहे, इससे गणेशी को फर्क नहीं पड़ता। बुरे से बुरे दौर में भी वह दस ट्रक कोयला मंडी में खपा ही देता है।