“गणेश परिक्रमा” झरिया का कोयला मंडी सजता है गणेशी के इर्द गिर्द
AJ डेस्क: झरिया,जोरापोखर पुलिस अंचल के बड़े क्षेत्र पर गणेशी का हुकूमत चल रहा है। या यूं कह सकते हैं कि इस क्षेत्र का काला मंडी गणेश परिक्रमा करते नजर आता है। राष्ट्रीय संपति काला हीरा की सुरक्षा का दायित्व जिन कंधों पर है, वह भी गणेश परिक्रमा करते नजर आ रहे है।
घनु डीह, लोडना, कुंजामा, हुचुकटांड, अलक डीहा आदि क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, नाबालिग बच्चों तथा पुरुष को कोयला ढोते देखा जा सकता है। आम आदमी कोयला लूट के इस खेल को रोज देखने का अभ्यस्त हो चुके हैं। सभी जानते हैं कि काला हीरा की लूट गणेशी के लिए किया जा रहा है।
बीसीसीएल की घेराबंदी, सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए गणेशी सिंडीकेट प्रतिदिन चालीस से पचास ट्रक कोयला काला मंडी में खपाया जाता है स्थिति यह है कि वर्दी वाले भी गणेश परिक्रमा करने से नहीं चूकते। कुल मिलाकर गणेशी चांदी के सिक्के के बदौलत प्रशासनिक सहयोग प्राप्त करने में पूरी तरह सफल रहता है।