आखिर किस “वर्दी” वाले के कंधा पर सवार हो लुची बाद को लूट रहा “रमेश” {VIDEO}
AJ डेस्क: निरसा पुलिस अनुमंडल में काले हीरे की लूट हो और “रमेश” का जिक्र न हो, यह हो ही नहीं सकता। रमेश इन दिनों पंचेत के लुची बाद के बंद खदान को अपना नया ठिकाना बना रखा है।
यहां बता दें कि लुची बाद बीसीसीएल के अधीन आता है। बीसीसीएल प्रबंधन इसे अति खतरनाक खदान घोषित कर वहां से कोयला खनन बंद कर रखा है। रमेश उसी खतरनाक खदान में मौत का खेल खेल रहा है। हाल ही में लुची बाद खान हादसा घटी थी जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी। मजदूर की मौत के एक दिन बाद से रमेश फिर से लुचीबद में काले हीरे की लूट शुरू कर दिया है।
पंचेत के लुची बाद में कोकिंग कोल कोयला है। कोयले की गुणवत्ता बेहतर बताई जाती है। पंचेत को साइलेंट जोन भी माना जाता रहा है, जिसे निरसा क्षेत्र का कुख्यात अवैध कारोबारी रमेश ने अशांत कर दिया है। दशकों से बंद खतरनाक घोषित हो चुके लुची बाद खदान में रमेश मजदूरों की जान दाव पर लगा दोनों हाथ काले हीरे की लूट मचा रखा है।
VIDEO-
कुख्यात कोयले का अवैध कारोबारी रमेश का अपना जलवा है। रांची के एक सीनियर पुलिस अधिकारी से न सिर्फ बेहतर संबंध होने का दावा वह करता है बल्कि उक्त पुलिस अधिकारी का पीठ पर हाथ होने और धंधा में साझेदार होने का भी वह दावा करता है। इस बात में दम भी नजर आता है। पूरे जिले में जब कोयला का अवैध कारोबार बंद होता है तो भी रमेश डंके की चोट पर लुची बाद में काले हीरे की लूट जारी रखता है।