घनु डीह में भी फूटा नारियल, काले हीरे की लूट में सिंडीकेट सक्रिय
AJ डेस्क: मिल गया परमिशन, ऊपर से नीचे तक हो गई भेंट, चढ़ गया चढ़ावा। सभी जगह से हो गया OK। सिंडीकेट भी किसी रूप में कमजोर नहीं है। रांची राजधानी तक गहरी पैठ है। दो नंबर के धंधा के लिए ग्रीन सिंगनल मिलते ही दनादन नारियल फूटने लगा। कहते हैं पहली रात ही शुभ अंक ग्यारह ट्रक मंडी में कोयला भेज सिंडीकेट ने अच्छा बोहनी किया। यह लूट की नई कथा घनु डीह में किसी दबंग ट्रांसपोर्टर के द्वारा लिखी जा रही है।
झरिया कोयलांचल के बड़े हिस्से में कुछ दिनों पूर्व तक काले हीरे की लूट में सिर्फ और सिर्फ गणेशी सिंडीकेट का तूती बोलता था। अब झरिया के किसी दबंग ट्रांसपोर्टर ने घनु डीह के रास्ते अपना नया स्थान बना लिया है। घनु डीह में बड़ी आसानी से कोयला मिल जाता है। यदि बड़े पैमाने पर यह कारोबार करने की इच्छा आप पालते हैं तो आप सीधे आउट सोर्सिंग से भी संपर्क साध सकते हैं।
फिलहाल घनु डीह में कोयले का अवैध खेल बड़े पैमाने पर बदस्तूर जारी है। सिंडीकेट को एक बड़े दबंग घराने का भी आशीर्वाद प्राप्त है, ऐसा दावा सिंडीकेट करता है।
