I I T आई एस एम ने 99 वा स्थापना दिवस मनाया

AJ डेस्क: 09 दिसंबर 1926 को रॉयल स्कूल ऑफ माइंस लंदन की तर्ज पर देश की कोयला राजधानी धनबाद में बना आईआईटी आइएसएम आज अपना 99वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर संस्थान के पैनमेन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद और बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट के प्रभारी चेयरमैन ब्रिजेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

 

इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल के बाहर सुरक्षा बलों द्वारा महामहिम राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं मंच पर तकनीकी संस्थान आईआईटी आइएसएम के अध्यक्ष प्रो. प्रेम व्रत एवं निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने राज्यपाल को संस्थान का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान के 99 वर्षों के गौरवपूर्ण इतिहास पर बने एक चलचित्र को भी ऑडिटोरियम में लगे स्क्रीन पर चलाया गया, जिसका शुभारंभ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बटन दबाकर किया।

 

 

वहीं तकनीकी संस्थान के 99वें स्थापना दिवस पर आज कार्यक्रम में प्रतिष्ठित शोधकर्ताओं एवं संस्थान में लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

 

 

वहीं इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजद झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि देश के आजाद होने के पहले से ही देश को आगे बढ़ाने की दिशा में सोचने वालों में आईआईटी आइएसएम भी है, इसके लिए संस्थान को बहुत बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में आईआईटी आइएसएम अपना अहम योगदान दे रहा है। उन्होंने मेरे दोनों बच्चे भी आईआईटी रुड़की से पास आउट है, इसलिए मैं आईआईटी की अहमियत को भली भांति समझता हूं।

 

 

बता दें कि स्थापना दिवस समारोह को लेकर आइआइटी आइएसएम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। साथ ही शाम में संस्थान के पैनमेन हॉल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे नाद समूह और श्रीधरा नृत्य अकादमी के सदस्यों और प्रतिष्ठित कलाकार प्रस्तुति देंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »