धनबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, शव की नहीं हो रही शिनाख्त
AJ डेस्क: धनबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा पिछड़ी जाने वाले रास्ते में कंचन टॉकीज के समीप उक्त युवक का शव पाया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद बरवाअड्डा थाना के प्रभार में चल रहे सब इंस्पेक्टर अजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
शव के पास से पुलिस ने दो खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक कार की चाभी और गांजे की पुड़िया बरामद की है। शव की स्थिति और बरामद वस्तुओं को देखते हुए पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच रही है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधी पहले युवक का अपहरण किया होगा और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि, युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं बरवाअड्डा थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया कि हत्या की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और युवक की पहचान के लिए अन्य संभावित सुराग खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि युवक के सर में गोली लगी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
