गिरिडीह में बाइक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर, 6 की मौत

AJ डेस्क: गिरिडीह के डुमरी क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई। यह हादसा स्कॉर्पियो और बाइक के बीच भिड़ंत के बाद पेड़ से टकराने से हुई।

 

हादसे के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डुमरी-गिरिडीह पथ पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बाइक और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें से चार स्कॉर्पियो पर सवार थे और दो बाइक पर सवार थे। यह घटना मधुबन थाना इलाके के लट्टकट्टो में हुई।

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 6 लोगों में से बाइक सवार मधुबन थाना क्षेत्र के लेडवाटांड निवासी 27 वर्षीय बबलू टुडू एवं धावाटांड़ निवासी 55 वर्षीय हुसैनी मियां भी शामिल हैं। वे अपने रिश्तेदार को पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर छोड़कर घर वापस रहे थे।

 

वहीं, स्कॉर्पियो पर सवार मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित दरियापुर निवासी 40 वर्षीय सोमेश चन्द्रा, 26 वर्षीय गोपाल कुमार, निमियाघाट निवासी 28 वर्षीय गुलाब कुमार, 26 वर्षीय बबलू कुमार टुडू और 33 वर्षीय फूलचंद महतो शामिल हैं। वहीं एक अन्य स्कॉर्पियो सवार की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

 

इधर, घटना की सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार सहित मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो मे दबे शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »