कोला कुसमा में हरिनाम संकीर्तन का समापन हुआ

AJ डेस्क: धनबाद कोला कुशमा में 24 पहर हरीनाम संकीर्तन का आज समापन हुआ। अर्घ शताब्दी से चली आ रही ये पावन अनुष्ठान भक्तो जनों के परम भक्ति एवं आस्था का परिचय है। 1 मई से 4 मई तक आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से मूल गायिका श्रीमती मौसुमी चटर्जी जुझारू बायन श्यामली चटर्जी, एवं शोभा भट्टाचार्य के द्वारा आकर्षित प्रोग्राम किया गया। रंगदल में निताई धीवर के टीम कोला कुशमा एवं सपन मंडल जामताड़ा के टीम एवं उरमा निरसा के टीम के द्वारा बहुत ही सुंदर भक्तजनो को खुश रखा। आयोजक कर्ता मुख्य रूप से निवर्तमान पार्षद वार्ड संख्या-23 के पुष्पा देवी, अध्यक्ष-पशुपति मंडल, सचिव-फलु सिंह , कोषाध्यक्ष – जगन्नाथ मंडल, मोहरलाल सिंह, विरेन्द्र (पप्पु) सिंह, विमल सिंह, हिरेन मंडल, राहुल मंडल ,संतोष मंडल, सपन मंडल. रवि सिंह, निमाई मंडल, हरेकलाल सिंह ,उमाकांत मंडल, विश्वनाथ मंडल, योगेन्द सिंह ,परेश मंडल,मुकेश मंडल,दिलीप सिंह दक्षिण मंडल, जनमेजय मंडल आदि का सहयोग रहा ।</span;>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »