जोगता,कनकनी और बाँसजोड़ा में कमल,विक्की,हरेंद्र दोनों हाथ लूट रहे ” काला हीरा”
AJ डेस्क: कमल,विक्की और हरेंद्र की तिकड़ी दे दनादन चौका छक्का की बौछार कर रहा है।सातों दिन चौबीसों घंटे सैकड़ों मजदूर और भारी मशीनों के द्वारा जोगता ,बाँसजोड़ा,कनकनी में सैकड़ों ट्रक काला हीरा की लूट मचाए हुए हैं।राष्ट्रीय संपति की सुरक्षा जिन कंधों पर है,उनके कंधे लक्ष्मी की बोझ के तले दब सा गया लगता है तभी तो यह तिकड़ी बिना भय का दोनों हाथ काले हीरे की लूट मचाए हुए हैं।
सूत्र बताते हैं कि किसी “दीपक” नामक साहब का इस तिकड़ी को खुला आशीर्वाद मिला हुआ है या यूं कहा जाए कि साहब के आशीर्वाद,काम में भागीदारी के कारण भी यह धंधा काफी फल फूल रहा है।
कोयले के अवैध कारोबार जगत के लिए विक्की,कमल और हरेंद्र कोई नया नाम नहीं है।यह पुराने घाघ खिलाड़ी हैं। इनके पास संसाधन की कमी नहीं है।उपलब्ध संसाधन का भरपूर उपयोग कर यह तीनों भयंकर रूप से कोयला का अवैध खनन करा रहे हैं बल्कि यह कहा जाए कि बीसीसीएल के समानांतर खनन उद्योग चला रहे हैं तो शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी।
( जारी)
